¡Sorpréndeme!

NIF ne dawaiya aur ration muft bate || एन.आइ.एफ.ने में दवाईयां औऱ राशन मुफ़्त बाटें||nat7||

2020-08-13 16 Dailymotion

रजिस्ट्रेशन के हिसाब से और सीबीआई द्वारा पेश किए गए डाटा के अनुसार भारत में कुल पंजीकृत एनजीओ यानी संस्थाओं की संख्या लगभग 31 लाख से अधिक हैं |

किन्तु कुछ लोग ऐसे हैं जो सिर्फ संस्था को रजिस्ट्रेशन करा के सरकार की दलाली कर के अपना जेब भरने में मस्त रहते हैं | कुछ संस्थाए धार्मिक उन्माद पैदा करने के लिए कार्य करती है, लेकिन इस ज़मीन पर ऐसे लोग भी संस्था चला रहे हैं |

वहीं पर ऐसे भी हैं ने भी संस्था पंजीकरण कराके जनता के बीच सहयोग करने के लिए अपने आप को समर्पित कर देते हैं | आज़ भारत में कुछ ही संस्थाएं है जो वैश्विक महामारी कोरोंना बीमारी के दौरान अपने कर्तव्य को बखूबी अंजाम देने के लिए सामने आए | ज्यादातर सिख औऱ मुस्लिम समुदाय की ज्यादातर संस्थाएं इन्सानी मदद को आगे आए हैं |

इसी कड़ी में इस वैश्विक महामारी के मुश्किल घड़ी में Noble integrity foundation ग़रीब, बेबस, मजदूरों, का सहारा बना | इन्होंने तालाबंदी के सुरू आती दिनों से लेकर अब तक लगातार खाने के पैकेट, राशन से लेकर मेडिकल सुविधा भी लोगों को मुफ़्त में उपलब्ध कराते चलें आ रहे हैं |
हम आपको ऐसे शख्स से मुलाकात कराएंगे Noble integrity foundation के बैनर तले इस वैश्विक महामारी रोज़ाना हज़ारो लोगों को हर संभव संभव मदद कर रहे हैं तो आइए जानते हैं मुम्बई के मालाड पठान वाडी के Noble integrity foundation के founder जनाब असद सिद्दीकी के बारे में | औऱ इनके साथ होगे हमारे संवाददाता बेलाल अहमद....